मुलायम सिंह यादव उर्दू आईएएस स्टडी सेंटर का लोकार्पण 04 मई को
लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी 04 मई पारा, मोहान रोड स्थित रफीकुलमुल्क मुलायम सिंह यादव उर्दू आईएएस स्टडी सेंटर का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के चेयरमैन नवाज देवबंदी ने आज यहाँ दी। इस स्टडी सेंटर का संचालन उर्दू अकादमी करेगी। वरिष्ठ मंत्री मोहम्मद आजम खां ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से स्टडी सेंटर के लिए यहाँ मोहन रोड स्थित पारा में एक शानदार भवन उपलब्ध कराया है।
नवाज देवबंदी ने बताया कि स्टडी सेंटर का मुख्य उद्देश्य उर्दू भाषी युवाओं को आईएएस, आईपीएस व पीसीएस जैसी उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित इस स्टडी सेंटर में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को कोचिंग, आवास, भोजन, पुस्तकालय तथा अन्य आधुनिक सुविधाएँ निशुल्क उपलब्ध करायी जाएँगी। उन्होंने उर्दू प्रेमी युवकों और समाज के अन्य जिम्मेदार लोगों से अपील की है कि वे इस संस्था से जुड़ कर ज्यादा से ज्यादा फायदा उठायें तथा तेजी से तरक्की कर रही दुनिया में उर्दू का भी परचम बुलंद करें।
चेयरमैन, उर्दू अकादमी ने बताया कि पूर्व डीजीपी रिजवान अहमद को इस स्टडी सेंटर का डायरेक्टर बनाया गया है।