‘बीफ’ मसाले पर बदनाम कर रहा भारतीय मीडिया: पाक
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने आज उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि पाकिस्तान की ओर से भेजी गई राहत सामग्री में ‘बीफ मसाला’ के पैकेट हैं। नेपाल एक हिंदू बहुल राष्ट्र है जहां भारत की तरह गाय को बेहद पवित्र माना जाता है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा कि पाकिस्तान ने नेपाल में जो ‘रेडी टू ईट’ सामग्री भेजी है उसको बनाने में किसी भी प्रकार से गौमांस का प्रयोग नहीं किया गया है। असलम ने कहा कि बीफ मसाला पैकेट की जो बात की जा रही है वो भारतीय मीडिया की देन हैं। हमारा भारतीय मीडिया से आग्रह है कि नेपाल में मानवीय सहायता के प्रयास लिए वो हमें ‘बदनाम’ न करे। असलम ने कहा कि हमने जो भोजन नेपाल में भेजा है वो नेपाल के लोगों को अधिक पसंद आ रहा है और उसकी अधिक डिमांड हो रही है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से भेजी गई राहत सामग्री में ‘बीफ मसाला’ के पैकेट होने की खबर सामने आई है। नेपाल में गौवध पर पूरी तरह प्रतिबंध है। अब कोई भी पाकिस्तान के इन पैकेट को छूने को तैयार नहीं है। बीफ मसाला भरे कई पैकेट ट्रकों में ही पड़े हुए हैं।