धरती पर गिरने वाला है रूस का अंतरिक्ष यान
मास्को : अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तक जरूरी सप्लाई लेकर जा रहा एक मानवरहित अंतरिक्ष यान नियंत्रण से बाहर हो गया है और अब यह धरती की ओर नीचे आ रहा है।
प्रोग्रेस एम-27एम नाम के इस अंतरिक्षयान को रूसी यान सोयूज के जरिये मंगलवार को ही लॉन्च किया गया था, जिस पर आईएसएस पर मौजूद छह अंतरिक्षयात्रियों के लिए जरूरी सामान और कल पुर्जे थे। इस पर कोई भी अंतरिक्ष यात्री नहीं है।
नियंत्रण खोने के बावजूद यह नहीं कहा जा सकता कि यह स्पेस क्राफ्ट धरती पर कहां गिरेगा। हालांकि जानकारों के मुताबिक ऐसी उम्मीद है कि पृथ्वी के वायुमंडल में दोबारा प्रवेश के बाद इसके ज्यादातर हिस्से जल कर नष्ट हो जाएंगे।
रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ने इस बाबत अभी तक कोई आधिकारिक बयान तो जारी नहीं किया है। हालांकि हालात से वाकिफ एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर एएफपी से कहा, ‘यह गिरना शुरू हो गया है। यह कहीं और नहीं जाएगा। यह साफ है कि अब यह यान पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो चुका है।’