जज से सलमान ने कहा-मैं इंडियन हूँ
नई दिल्ली। काले हिरण मामले में आज सलमान खान जोधपुर कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान उनसे प्रोसिडिंग के तहत जज ने पूछा कि आपकी जाति क्या है। इस पर सलमान खान ने कहा, भारतीय। जज ने कहा कि ये कोई जाति नहीं हुई।
तब सलमान ने कहा, हिंदू-मुसलमान। जज ने पूछा, ये कैसे। सलमान ने कहा, पिता मुसलमान है, मां हिंदू। ये सवाल सलमान से दो बार पूछा गया। सलमान ने दोनों बार यही जवाब दिया।
कोर्ट में पेश होने पर सलमान नॉर्मल थे। लेकिन जब तारीख का मसला आया और सलमान के वकील ने तारीख मांगी तो जज ने वकील की बात न मानकर जल्दी की तारीख दे दी। इससे सलमान तनाव में दिखे।
कोर्ट में 4 सरकारी गवाहों के बयान के बारे में पूछा गया तो सलमान ने कहा कि ये तमाम आरोप झूठे हैं। मैं इस पर जवाब देना चाहूंगा और दस्तावेज पेश करूंगा। सलमान खान ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि मैं निर्दोष हूं मुझे फंसाया गया है। बहरहाल, कोर्ट ने इतनी राहत जरूर दी की 4 मई को सलमान को आने की जरूरत नहीं है। अब इस केस में सलमान खान के वकील 4 मई को उनका पक्ष रखेंगे।