इंडोनेशिया में आठ ड्रग तस्करों को मौत की सज़ा
जकार्ता: इंडोनेशिया में ड्रग तस्करी के आरोपों में दोषी ठहराए गए आठ लोगों को मौत की सज़ा दे दी गई है. स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह फायरिंग दस्ते ने इन लोगों को गोली मार दी. नूसाकाम बागान द्वीप पर मौजूद बेसी जेल में मौत की सज़ा पर अमल किया गया.
इस मामले में फिलीपीन्स की एक अन्य दोषी महिला की मौत की सज़ा को आख़िरी वक्त रोक दिया गया. ख़बरों के अनुसार फिलीपीन्स के राष्ट्रपति की तरफ़ से अपील की वजह से सज़ा माफ की गई है. मारे गए लोगों के परिजनों को उनसे आख़िरी वक्त मिलने की इजाज़त दी गई थी. मारे गए लोगों ऑस्ट्रेलिया के एंड्रू चैन और म्यूरन सुकुमारन शामिल थी. ऑस्ट्रेलिया ने उनकी सज़ा टालने की अपील की थी. ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि जिस तरह से इन लोगों के ख़िलाफ केस चलाया गया है वह ग़लत है.
इसके अलावा सज़ा पाने वालों में नाइजीरिया, ब्राज़ील और इंडोनेशिया के नागरिक शामिल थे. इन लोगों को 2005 में बाली में 8.2 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा गया था.