मुख्यमंत्री ने दिया किसानों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन
लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन के 9 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व मंे मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर किसान समस्याआंे को लेकर वार्ता की। वार्ता में दिवान चन्द चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजेश सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष, विजेन्द्र सिंह यादव, हरिनाम सिंह वर्मा जिलाध्यक्ष लखनऊ, धर्मेन्द्र मलिक प्रवक्ता, राजवीर सिंह जादौन प्रभारी बुन्देलखण्ड, दिनेश दुबे, सरदार गुरमीत सिंह, मुकेश सिंह प्रदेश महासचिव शामिल रहे। भाकियू नेताओं ने मुख्यमंत्री को 19 सूत्रीय मांग पत्र दिया जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके मांगपत्र के अनुसार प्राकृतिक आपदा पर नीति बनाने, प्रदेश में किसानों की आत्महत्या, फसलांे की लागत और मूल्य, राजस्व के पुराने कानूनों में परिवर्तन को लेकर जल्द ही इन विषयों पर कमेटी गठित किये जाने का कार्य किया जायेगा। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जायेगा। कमेटी द्वारा जो सिफारिशें की जायेगी उ0प्र0 सरकार उन्हें लागू करने का कार्य करेगी। मुख्यमंत्री जी ने जल्द ही इन विषयों पर बैठक करने का भी आश्वासन दिया।