कोलोराडो: अमरीकी शहर कोलोराडो की पुलिस के अनुसार एक आदमी अपने कम्प्यूटर से इस कदर नाराज़ हुआ कि उसने उस पर आठ गोलियाँ दाग़ दीं। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “उन्हें कम्प्यूटर में तकनीकी समस्या हो रही थी इसलिए वो उसे पीछे की गली में ले गए और उसे ख़त्म कर दिया। ” लुकास हिंच नामक इस व्यक्ति को  कोलोराडो के क़ानून के अनुसार बंदूक चलाने के लिए कुछ देर तक पुलिस हिरासत में रखा गया।  स्थानीय मीडिया के अनुसार हिंच को अपने कम्प्यूटर पर अपने ग़ुस्सा उतारते समय इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो कोई क़ानून तोड़ रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता ने द कोलोराडो स्प्रिंग्स ग़ैजेट अख़बार से कहा, “वो पिछले कई महीनों से अपने कम्प्यूटर से जूझ-जूझ कर थक चुका थे।”

अख़बार के अनुसार हिंच के कम्प्यूटर में पिछले सोमवार की शाम कम्प्यूटर को री-बूट करने के लिए दिया जाने वाला परंपरागत कमांड- कंट्रोल प्लस ऑल्ट प्लस डिलीट- (ctrl+alt+delete) बार-बार काम नहीं कर रहा था, तब उन्होंने उसे गोलियाँ मार दीं। अख़बार के अनुसार हिंच ने अपने कम्प्यूटर से ऐसा बदला लिया जिसके बारे में आम आदमी केवल कल्पना कर सकता है।