जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप सात मई से
लखनऊ। लखनऊ जिला एथलेटिक्स संघ (एलडीएए) अपनी आगामी जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप आगामी सात से नौ मई तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कराएगा। यह फैसला जिला एथलेटिक्स संघ की रविवार को हुई बैठक में लिया गया। इस बैठक में यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर फतेह बहादुर व सचिव पीके श्रीवास्तव भी मौजूद थे जिन्होंने लखनऊ में एथलेटिक्स की गतिविधियांे से प्रभावित होकर कहा कि लखनऊ को प्रदेश में रोल माॅडल जिले के तौर पर विकास किया जाएगा जहां एथलीटों को हर वह सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा जिसकी उन्हें दरकार होगी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरूण ने कहा कि आगामी जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सभी प्रतिभागी एथलीटोें के आईकार्ड बनाए जाएंगे तथा प्रमाणपत्र भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह जिला चैंपियनषिप बालक व बालिका (अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18 व अंडर-20) वर्गो में होगी तथा इस चैंपियनशिप के माध्यम से विशाखापट्टनम में 5 से 7 सितंबर तक होेने वाली राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए टीम भी चयनित होगी जिसका प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित होगा। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल सागर ने कहा कि अब एथलीटों को पहले से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी तथा एथलेटिक्स को बढ़ावा देेने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के कोच वीके बाजपेयी, पीएन मिश्रा, हरीश पाल, हलीमुद्दीन, अक्षयव अन्य भी उपस्थित थे।