नेपाल 50 बसें भेजेगी यूपी सरकार
25 बसें रवाना की जा रही हैं, 25 बसें कल जाएंगी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विनाशकारी भूकम्प के कारण नेपाल में फंसे लोगों को निकालने के उद्देश्य से 50 बसें वहां भेजने के निर्देश दिए हैं। इन 50 बसों में से 25 बसें आज रवाना की जा रही हैं, जबकि बाकी 25 बसें कल भेजी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा और संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश की जनता व सरकार नेपाल के साथ है। इस सम्बन्ध में नेपाल की हर सम्भव मदद की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में 10-10 ट्रकों में पानी की बोतलें तथा बिस्किट व 01 ट्रक दवाइयां नेपाल भेजी जा चुकी हैं। इसके साथ ही, 47 सदस्यीय चिकित्सा दल भी नेपाल के लिए भेजा जा रहा है, जिसमें 23 चिकित्सक तथा 24 पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं।