बाराबंकी डीएम ऑफिस के सामने किसान ने लगाईं फांसी
यूपी। यूपी के बाराबंकी में जिला अधिकारी के कार्यालय के सामने एक किसान ने खुदकुशी कर ली है।बताया जा रहा है किसान कर्ज में डूबा हुआ था। किसान ने पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी। किसान की मौत की खबर सुनकर अफसरों में हडकंप मच गया है। किसान का नाम आशाराम था और वो हैदरगढ़ का रहने वाला था।
सुबह जब लोगों ने आशाराम की लाश को पेड़ पर लटके देखा तो फौरन इसकी सूचना पुलिस अधिकारी को दी। किसान की मौत की खबर सुनते ही अफसरों में हड़कंप मच गया। जांच करने पर पता चला के किसान का नाम आशाराम है। बताया जा रहा है कि आशारम कर्ज से डूबे हुए था वह बहुत परेशान था, फसल भी खराब हो जाने के कारण आशाराम ने ये कदब उठाया। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले दिल्ली में केजरीवाल की रैली में गजेंद्र नाम के एक किसान ने भी कुछ इसी तरह पेड़ से लटकर जान दे दी थी।