नेपाल के लिए तीन दिनों तक लोकल कॉल दरों पर फोन
नई दिल्ली। भारत दूर संचार निगम-बीएसएनएल और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड-एमटीएनएल ने नेपाल के लिए काल दरों को अगले तीन दिनों के लिए लोकल काल के बराबर कर दिया है।
बीएसएनएल के प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि यह दरें मोबाइल और लैंडलाइन दोनों पर लागू होगी और यह व्यवस्था तीन दिन तक जारी रहेगी। यह निर्णय नेपाल में विनाशकारी भूकंप को देखते हुए लिया गया है। ताकि लोग वहां अपने संबंधियों के बारे में जानकारी ले सकें और उनसे बात कर सकें।
इस बीच संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नेपाल के ताजा हालात पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को भारत नेपाल सीमा पर संचार व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने दूर संचार सचिव राकेश गर्ग से कहा है कि भूकंप के कारण उत्तर प्रदेश और बिहार में संचार व्यवस्था बाधित हुई है उसे बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।