गजेंद्र के परिवार ने ठुकराई ‘आप’ आर्थिक सहायता
नई दिल्ली। दिल्ली में किसान गजेंद्र की मौत के बाद परिवार में जबरदस्त गुस्सा है। परिवार ने आम आदमी पार्टी की तरफ से मुआवजे की रकम का जो ऐलान किया है, उसे ठुकरा दिया है। परिवार का कहना है कि मुआवजे से उनके घर का बेटा-भाई वापस नहीं आ जाएगा।
परिवार का कहना है कि वो आम आदमी पार्टी की तरफ से बतौर मुआवजा 10 लाख रुपये की रकम को ठुकरा रहे हैं और पार्टी को चाहिए तो हम उन्हें एक करोड़ रुपये दे देंगे। हमें हमारा बेटा वापस लौटा दो। परिवार ने मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है और कहा है कि उन्हें भीख नहीं चाहिए।
गजेंद्र के छोटे भाई देवेंद्र ने भी मुआवजे की राशि को लेने से ठुकरा दिया है। और कहा है कि भाई गजेंद्र के साथ जो भी कुछ हुआ वो गलत हुआ। वहीं गजेंद्र के चाचा ने तो सीधे-सीधे आम आदमी पार्टी पर आरोप मढ़ दिया है। उनका कहना है कि मनीष सिसोदिया ने फोन कर उन्हें रैली में शामिल होने के लिए बुलाया था। गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जंतर-मंतर पर आयोजित किसान रैली में एक किसान ने खुदकुशी कर ली थी। मरने वाला किसान राजस्थान का रहने वाला है। जिसका नाम गजेंद्र था।