आप रैली में किसान की आत्महत्या सरकार के लिए शर्मनाक: धीरेन्द्र सिंह
ग्रेटर नॉएडा: आज जिस तरीके से देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की रैली के दरम्यान एक किसान द्वारा आत्महत्या की गयी है, यह इस देश के लिए बेहद शर्मनाक घटना है। जहां देश की व्यवस्था और राजनयिकों की असंवेदनशीलता से आहत किसान आत्महत्या कर ले, वहां रैली स्थल पर लगातार सूचना होने के उपरान्त भी भाषणवाजी होते रहना आम आदमी पार्टी के नेताओं के मानवीय दृष्टिकोण को उजागर करता है। उपरोक्त शब्द वरिष्ठ किसान नेता व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने कहे।
किसान नेता धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि ’’भूमि अधिग्रहण के मुददों को लेकर विगत 03 महीने से भी ज्यादा से देश का किसान भूमि अधिग्रहण कानून 2013 पर लाये गये अध्यादेश को लेकर आंदोलित है तथा मौसम की मार ने उसके सामने परिवार का पालन पोषण पर ही संकट खडा हो गया हो, वहां केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा केवल घोषणाओं के माध्यम से किसानों के साथ भददा मजाक किया जाना अफसोसजनक है, उससे स्पष्ट हो चला है कि सरकारों की नीयत साफ नही है। अगर यही स्थिति रही तो आने वालें दिनों में किसान के हित में संघर्ष को गति प्रदान करनी होगी।’’