लीबिया की सीमा में जहाज डूबा, 700 लोग लापता
रोम: भूमध्य सागर में एक बड़ा हादसा हो गया है। खबरों के मुताबिक लीबिया की सीमा में मछली पकड़ने वाली एक नाव के डूबने से 500-700 लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है और अब तक केवल 28 लोगों को बचाया जा सका है।
खबरों के मुताबिक घटना स्थानीय समयानुसार आधी रात के आसपास हुई। इटली का एक जहाज, माल्टा की नौसेना और वाणिज्यिक पोत इटली के द्वीप लैम्पेडूसा के दक्षिण में लीबिया की समुद्री सीमा में राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
इटैलियन कोस्टगार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि लीबिया की समुद्री सीमा में बचाव कार्य जारी है और अगले कुछ घंटों में ध्यान शवों की तलाश की तरफ दिया जाएगा। माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने ट्वीट किया है कि कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।