उदय साने ने तकनीकी अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
उत्तर प्रदेश बैडमिन्टन अकादमी में रिफ्रेशर कोर्स व वर्कशाप का आयोजन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश बैडमिन्टन अकादमी में आयोजित रिफ्रेशर कोर्स/वर्कशाप में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए 50 तकनीकी अधिकारियों ने भाग लिया। विश्व बैडमिन्टन फेडरेशन के अम्पायर उदय साने ने पूना, महाराष्ट्र से आकर यहा पर नए प्रशिक्षर्थी प्रतिष्ठित राज्य एवं राष्ट्रीय अम्पायरों को प्रशिक्षण दिया। तकनीकी प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश के अन्तराष्ट्रीय अम्पायर गौरव खन्ना व अजेन्द्र राय ने उनको सहयोग दिया। दो दिवसीय इस कार्यशाला को उत्तर प्रदेश तकनीकी आफीशियल कमेटी ने शुरू किया है।
कार्यशाला का उद्घाटन निशान्त सिन्हा, कार्यकारी सचिव, उत्तर प्रदेश बैडमिन्टन संघ ने किया। इस अवसर पर उ0प्र0 तकनीकी आफिशियल कमेटी के अध्यक्ष राजीत श्रीवास्तव, सचिव रविन्दर चौहान एवं कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, राजेश सक्सेना, अनिल ध्यानी एवं सुधीर सिंह उपस्थित थे।
अपरान्ह महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी ने इस कार्यशाला का अवलोकन किया और आयोजको केा धन्यवाद देते हुए ऐसी कार्यशाला को आगे भी संचालित करने की बात कही।
सायंकाल डा. विजय सिन्हा, अवैतनिक सचिव, उ0प्र0 बैडमिन्टन संघ एवं महासचिव भारतीय बैडमिन्टन संघ ने कार्यशाला का अवलोकन किया।