लखनऊ: स्पेशल कमांडो ट्रेनर तथा यश भारती सम्मानित अभिषेक यादव द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशस्वी यादव के निर्देशन में विगत 3 अप्रैल से पुलिस लाइन में तीन दिवसीय स्पेशल कमांडो प्रशिक्षण शिविर में 600 पुलिस कर्मियों की सफलता पूर्वक ट्रेनिंग तथा 15 मिनट के शानदार प्रदर्शन के बाद इस प्रशिक्षण शिविर को विश्व की दो संस्थाओं ने विश्व रिकॉर्ड का दर्ज दिया है। ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के प्रतिष्ठित मर्वेलस वर्ल्ड रिकार्ड्स और यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा दिए गए है।

 संस्था की वेब साइट के अनुसार अभी तक पहली बार किसी देश में एक साथ 600 पुलिस कर्मियों ने इस तरह का स्पेशल कमांडो प्रशिक्षण  लेकर एक साथ 15 मिनट का शानदार प्रदर्शन किया है, यह प्रदर्शन दिनांक 6 अप्रैल 2015 को लखनऊ के पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशस्वी यादव के नेतृत्व में तथा सैकड़ों लोगों के समक्ष बनाया गया था, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशस्वी यादव के अनुसार इस प्रशिक्षण का मकसद सिर्फ रिकॉर्ड बनाना ही नही था बल्कि प्रशासन यह भी चाहता है की लखनऊ पुलिस हर जगह तंदरुस्त रहे और बिना हथियार के भी अपराधियों का मुकाबला कर सकें। 

उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए यह पहला ऐसा मौका है जब किसी जिले की पुलिस ने इस तरह के विश्व रिकॉर्ड में हिस्सा लिया है इस रिकॉर्ड की खास बात ये भी रही की इस तीन दिवसीय शिविर में तथा अंतिम दिन प्रदर्शन के दौरान सभी पुलिस कर्मी अपनी अपनी आधिकारिक वेश भूषा (वर्दी) में रहे और वर्दी में रहते हुए भी 600 पुलिस कर्मियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। 

स्पेशल कमांडो तकनीकियों को सीखने के लिए लखनऊ क्षेत्र के विभिन्न थानो से आये 600 पुलिस कर्मियों ने जुडो,कराटे, कुंगफू इत्यादि की बारीकियों को सीखा,समस्त लखनऊ के सभी थानों से पुलिस कर्मियों ने भाग लिया जिसमे गोमती नगर,हजरतगंज, निगोहां, गौतम पल्ली, इटौंजा, मलिहाबाद, मोहनलाल गंज, मडि़यांव, इंदिरा नगर, माल, गोसाईगंज, चिनहट,हजरतगंज ,चैक, गाजीपुर, बंथरा, , मानक नगर, आलमबाग, कृष्णा नगर इत्यादि शामिल हैं   शिविर का आयोजन अलग अलग समय सारिणी के अनुसार किया गया था जिससे प्रत्येक पुलिस कर्मी कराटे की बारीकियों को आसानी से सीख सके इन तकनीकियों में पुलिसकर्मी, हथियार से बचाव, कैदियों की पकड़ निहत्थे होने पर एक साथ कई हमलवारो पर प्रहार तथा बचाव करना सीखा है , इन तकनीकियों से एक पुलिसकर्मी 3 से 4 हमलवारों से अपना बचाव आसानी से कर सकता है तथा पालक झपकते है हमलावरों को गिरा सकता है।

  अभि सेल्फ प्रोटेक्शन के अनुज यादव ने बताया कि अभिषेक यादव के लिए यह पहला मौका नही है जिसमे अभिषेक यादव ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है बल्कि इससे पहले भी अभिषेक यादव देश भर के 4500 पुलिस कर्मियों को तथा लगभग १ लाख लड़कियों को आत्मा रक्षा की निशुल्क ट्रेनिंग दने के लिए विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है, अभिषेक को राष्ट्रिय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड मिल चुके है, इन्ही उपलब्धियों को देखते हुए अभिषेक यादव को प्रदेश सरकार द्वारा  प्रदेश का सर्वोच्च सम्मान यशभारती सम्मान मिला है।