हिन्दु युवा वाहिनी ने फूंका मसरत आलम का पुतला
फैजाबाद। हिन्दु युवा वाहिनी अयोध्या के कार्यकर्ताओ ने मसरत आलम के द्वारा एक रैली में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी किये जाने पर उसे देश द्रोही बताते हुए उसका अयोध्या में स्थित हनुमान गढ़ी तिराहे पर पुतला फूंका तथा उसे कड़ी सजा देने की मांग की।
इस अवसर पर पर हुई सभा की अध्यक्षता करते हुए हियुवा के नगर अध्यक्ष शेषमणि मिश्र सिन्टू ने कहा कि जिस प्रकार मसरत ने काशमीर में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाये वह देशदोह की श्रेणी में आता है। ऐसे देश द्रोही को भारत में रहने का अधिकार नहींे है। मसरत के उपर मुकदमा चलाकर उसे फांसी जैसी सजा देनी चाहिए। जिससे आने वाले समय में कोई भारत विरोधी घटना मंे शामिल न हो सके। नगर संयोजक नवीन पाण्डेय ने कहा कि अयोध्या की आवाज हमेशा पूरे विश्व में जाती है। शनिवार को मसरत को सजा दिलाने के लिए उसके पुतले का ही दहन किया गया। अगर आने वालें दिनों में मसरत के उपर देश द्रोह का मुकदमा नहीं चलाया गया तो हियुवा अयोध्या में उग्र प्रर्दशन को मजबूर होगी। जिला संयोजिका रेनू यादव ने कहा कि घाटी में किसी भी प्रकार की भारत विरोधी गतिबिधियों केा सहन नहीं किया जायेगा। आज का प्रर्दशन तो मात्र सरकार को चेतावनी देने के लिए तथा पाकिस्तान समर्थक लोगो को संदेश देने के लिए था। अयोध्या से पूरी दुनिया को यह संदेश गया है। कि भारत के लोग राष्ट्रभक्त है तथा अपने देश पर किसी भी प्रकार की आंच को यहां लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रिंस गुप्ता, अवधेश पाण्डेय, सोनू गुप्ता, भीम सिंह, अंकित, गणेश दास, अनूप दास, प्रदीप आजाद, नेहा सिंह, मनीष पाण्डेय, शशांक गुप्ता, दीपनरायन, विक्की, विकास इत्यादि लोग शामिल रहे।