ओएनजीसी के कुएं में आग लगी, कई झुलसे
नई दिल्ली: गुजरात के सूरत ओलपड़ तहसील के दिहेन गांव में ONGC के तेल के कुएं में आग लग गई है। इस हादसे में कम-से-कम आठ लोग जख्मी हो गए।
इस कुएं से तकनीकी ख़राबी की वजह से बीते दो दिनों से गैस रिस रही थी, इसलिए इसमें आग से बचाव के लिए लगाए जाने वाले उपकरण ‘ब्लो-आउट प्रीवेंटर’ (बीओपी) की मरम्मत चल रही थी, तभी इसमें आग लग गई है।
ओएनजीसी के अंकलेश्वर संपत्ति प्रबंधक हरगोविंद कहा, ‘दुर्घटना में 8-9 लोग जख्मी हुए हैं।’ उन्होंने बताया कि जख्मी लोगों को सुरत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायल होश में हैं और बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘बीओपी की मरम्मत के दौरान कुएं के सक्रिय होने से यह घटना हुई।’ घायलों में 2-3 अनुबंध पर काम करने कर्मचारी और बाकी ओएनजीसी के कर्मचारी हैं।