प्रदेश सरकार सड़क, पुल एवं विकास कार्यों के लिए कटिबद्ध: शिवपाल सिंह यादव
इटावा: प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन तथा सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज जनपद इटावा में ग्राम खेडा धौलपुर मे आयोजित कार्यक्रम में, महाविद्यालय की आधार शिला रखी तथा भागवत कथा के समापन अवसर पर सम्मलित हुए। शिवपाल सिंह यादव ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ओलावृटि तथा आधी मे प्रभावित किसानो को राहत देने के लिए लगातार मुआवजा बढ़ा रही है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 सरकार मे सडके, पुल आदि के विकास कार्यो के अलावा समाजवादी पेंशन योजना के तहत लोगो को पेंशन दे रही है। इस योजना के अन्र्तगत प्रथम किस्त के रूप में 500 रूपये दिये जायेगें और मंहगाई वृद्धि के रूप में प्रति वर्ष 50 रूपये के हिसाव से वढाई जायेगी। इस अवसर पर पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मा. श्री राम आसरे वर्मा ने भी अपने विचार आम जन के समक्ष रखे।
इस अवसर पर सांसद तेज प्रताप सिंह, पीसीएफ चेयरमेन आदित्य यादव, पूर्व सांसद प्रेम दास कठेरिया, विधायक कानपुर सतीश निगम, एमएलसी अशीम यादव, पूर्व लोक सेवा आयोग अध्यक्ष राम सेवक, सपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, सपा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक के. के. डिग्री कालेज लक्ष्मीपति वर्मा ने किया।