ऑपरपेशन के दौरान युवक की मौत, कश्मीर में बवाल
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में मंगलवार को आर्मी ऑपरपेशन के दौरान एक युवक की मौत हो जाने के कारण कड़ा विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जहां स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वाला युवक एक नागरिक था, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा बलों का कहना है कि वो एक आतंकी था। इस घटना के बाद सैंकड़ो प्रदर्शनकारियों ने खालिद मुजफ्फर की मौत के अंतिम संस्कार के बाद त्राल इलाके में जावानों पर पत्थर फेंकने फेंके।
एक अधिकारी ने कहा कि, खालिद की मौत जंगल के पास तराल इलाके के बुच्चू गांव में आर्मी ऑपरेशन के दौरान हुई। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और एयर गन से फायर किया। इसके चलते छह लोग घायल हो गए। साथ ही अधिकारी ने बताया कि घायल होने वाले सभी छह लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज करा दिया गया है और उन्हें भी डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।
वहीं अलगाववादी नेता यासिन मलिक और मसरत आलम को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। मलिक और आलम दोनों ही तराल में चल रहे आंदोलन में हिस्सा लेने जा रहे थे, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।