जनता परिवार का विलय तय, कल हो सकती है घोषणा
नई दिल्ली : मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में पूर्ववर्ती जनता परिवार के छह दलों का बुधवार को विलय तय माना जा रहा है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आ रहा है जब कुछ ही महीने बाद बिहार विधानसभा का चुनाव है जबकि 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव होना है।
इसके तहत नए दल का नाम या तो समाजवादी जनता पार्टी या समाजवादी जनता दल और चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ रखा जा सकता है। बुधवार को मुलायम सिंह यादव के आवास पर एक बैठक के बाद इसकी घोषणा की जा सकती है।
इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू अध्यक्ष शरद यादव एवं पार्टी महासचिव के सी त्यागी के अलावा जद एस अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, समाजवादी जनता पार्टी प्रमुख कमल मोरारका और इनेलोद नेता दुष्यंत चौटाला के साथ मुलायम सिंह के भाई रामगोपाल यादव के शामिल होने की उम्मीद है। इस वृहद गठबंधन का एक अहम चेहरा नीतीश कुमार के मंगलवार शाम तक दिल्ली आने की उम्मीद है।