शंकराचार्य ने ‘घर वापसी’ कार्यक्रम पर भाजपा की आलोचना की
लखनऊ। शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने ‘घर वापसी’ कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी और अन्य हिंदूवादी संगठनों की आलोचना की और कहा कि यह प्रक्रिया गलत है।
उन्होंने कहा कि किसी धर्म का पालन करने की प्रक्रिया मात्र बदल जाने से ज्यादा फर्क नहीं प़़डता। इसके साथ ही उन्हें देशभर में गो हत्या प्रतिबंध लगाने की वकालत की। शंकराचार्य ने कहा है कि गायों को बचाने के लिए पूरे देश में एक कानून बनाए जाने की जरूरत है।
उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कारगर कदम उठाने का आग्रह कर पूरे देश में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इलाहाबाद में एक धार्मिक समारोह में शामिल होने पहुंचे शंकराचार्य ने बुधवार देर रात कहा कि केंद्र में हिंदूवादी सरकार बनी है।
यही उचित समय है कि गौ संरक्षण को लेकर कदम उठाए जाएं। शंकराचार्य ने सर्वोधा न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश मारकंडेय काटजू के उस बयान की क़़डी निंदा की, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने की आलोचना की है।