कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाये: शिवपाल यादव
राज्य सड़क निधि की राज्य स्तरीय प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न
लखनऊ: प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि की राज्य स्तरीय प्रबन्धन समिति की बैठक लोक निर्माण विभाग के निरीक्षणभवन स्थित सभागार, लखनऊ मे आयोजित की गयी।
श्री यादव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में राज्य सड़क निधि 3054 आयोजनेत्तर मद में कुल रू0 1398 करोड़ एवं 5054 आयोजनागत मद में रू0 1634 करोड़ अर्थात कुल 3032 करोड़ की अवमुक्त धनराशि की मदवार कार्ययोजना मा0 समिति द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित की गई। श्री यादव ने कहा कि विभिन्न श्रेणी के 4426 कार्यों के 10481 किमी0 लम्बाई में सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य सम्पादित कराया गया।
श्री यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में विशेष मरम्मत मद में चालू/नये कार्यों हेतु कुल रू0 351 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई जिसके सापेक्ष 256 कार्यों में 1512 किमी0 लम्बाई में कार्य पूर्ण कराया गया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 में मार्गों के चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के चालू/नये कार्याें हेतु कुल रू0 1634 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई जिसके सापेक्ष 133 कार्यों में 732 किमी0 लम्बाई में कार्य पूर्ण कराया गया।
श्री यादव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के प्रारम्भ में ही विभिन्न योजनाओं में वांछित धनराशि जनपदों को अवमुक्त की जा चुकी है, जिसके सापेक्ष कार्य तीव्र गति से सम्पादित किये जा रहे हैं। कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण किया जाना लक्षित है।