लोक सेवा आयोग का विरोध करने वालों पर रासुका लगे: पिछड़ा समाज
लखनऊ: पिछड़ा समाज महासभा ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र भेज कर लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का विरोध करने वालों पर रासुका लगाने की मांग की है। यह जानकारी आज यहां जारी संयुक्त बयान में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अहसानुल हक मालिक राष्ट्रीय महासचिव शिव नारायण कुशवाहा ने दीण्नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन विरोध करने वालों के सामने घुटने टेक चुका है इन विरोधियों ने राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है।
पुलिस वालों की निगरानी में जिस तरह वाहन तोड़ी गई हैं और अन्य संपत्ति का नाश किया गया है इस से ज़ाहिर होता है कि है कि जिला प्रशासन में कुछ जिम्मेदार व अधिकारियों व पुलिस की मिली भगत है ण्नेताओं ने यह भी कहा कि यह वही लोग हैं जिनका अनुपात 3ण्5 प्रतिशत है इन लोगों ने मंडल आयोग व वंचित समाज के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कुछ सुविधाएं दी जाती हैं तो ये लोग सड़कों पर मुखालिफत करते हैं और राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिस केवल तमाशाई बनी रहती है और मीडिया भी उन्हें पूरा समर्थन करता है इसके विपरीत यदि पिछड़े मुस्लिम दलित अपने अधिकारों के लिए आंदोलन चलाते हैं तो मीडिया उन के ख़बरों को बिलकुल नहीं चापती है नेताओं ने यह भी कहा कि अगर राज्य सरकार विरोधियों पर रासुका नहीं लगाती और उनके नामों को उजागर नहीं करती तो महासभा विधानसभा का घेराव करेगा साथ ही साथ एक जन आंदोलन भी चलाया जाएगा।