‘सिंध सूरमे’ का मंचन 9 अप्रैल को
लखनऊ:सिक्खो के सर्वोच्च पाँच तख्तांे में से एक तख्त श्री दमदमा साहिब, बढिण्ंडा एवं धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर द्वारा सिक्ख इतिहास पर बनायी गयी फिल्म ‘शमशेर खालसा’ एवं नाटक ‘सिंध सूरमे’ का मंचन 9 अप्रैल को केन्द्रीय सिंह सभा आलमबाग के ग्रांउड में सांय 6ः30 बजे से 9ः30 बजे तक किया जायगा। दशमेष गतका एवं दशमेष पब्लिक स्कूल द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम कर कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी।
गुरूद्वारा अध्यक्ष स. जोगिन्दर सिंह व महासचिव करमजीत सिंह ने बताया कि लखनऊ में पहली बार इस तरह का लाइट एवं साउंड का शो किया जा रहा है। तख्त श्री दमदमा साहिब के 25 लोगों की टीम 9 तारीख प्रातः कानपुर होते हुये लखनऊ पहुचेगीे ।
कार्यक्रम के सहयोगी स. अरविन्दर सिंह कोहली व बलजीत सिंह टोनी ने बताया कि सिक्ख धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु सिक्ख इतिहास पर बनी फिल्मों एवं नाटक की लड़ी में यह पहला कार्यक्रम है। आने वाले समय में अतिशीध्र और कार्यक्रम भी किये जायेगें। 9 तारीख लखनऊ के बाद 11 एवं 12 अप्रैल कानपुर एवं इलाहाबाद में भी नाटक का मंचन किया जायेगा एवं अप्रैल माह से ही प्रत्येक दुसरे सप्ताह से दरबार साहिब से रागी सिंह व प्रचारक आ कर गुरमति गुरबाणी गायन कर सगंत को निहाल करेगें।
कार्यवाहक अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि गुरूद्वारा आलमबाग द्वारा सचालित सेवा की कड़ी मे जहां स्कूल, अस्पताल, यात्री निवास, अतिंम यात्रा हेतु बस सेवा, एम्बुलेन्स सेवा चलायी जा रही है, वही संगत के सहयोग से दो डेड बाडी ए.सी. चैम्बर मशीन भी गुरूद्वारा साहिब की ओर से जरूरत मंद हेतु शुरू की जा रही है।
मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि नाटक एवं फिल्म हेतु प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। सीटो पर भी पहले आयो पहले पाओं के अनुसार व्यवस्था है। सभी आगुन्तको से अनुरोध है कि समय पर पहुँच कर अपना स्थान ग्रहण करे। समाप्ति पर गुरू का अतुट लगंर वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेतु हेड ग्रन्थी लखविन्दर सिंह व मंच संचालन स. बृजिन्दर पाल सिंह द्वारा किया जायेगा।