पाकिस्तान में मैच के दौरान क्रिकेटर की हत्या
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के मामूंद तेहसील के लरखालूजो इलाके में क्रिकेट मैच के दौरान एक बंदूकधारी ने क्रिकेटर की हत्या कर दी है नई दिल्ली। पाकिस्तान के मामूंद तेहसील के लरखालूजो इलाके में शनिवार शाम को क्रिकेट मैच के दौरान एक बंदूकधारी ने क्रिकेटर की हत्या कर दी है। स्थानीय और अधिकारिक लोगों ने बताया कि मरने वाले क्रिकेटर का नाम तायब खान था और वो नेशनल सिक्योरिटी में कार्यरत हजरत अली खान का बेटा था। जोकि लरखालूजो क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल क्रिकेट मैच खेल रहा था और तभी एक अनजान लोगों ने ओपन फायर कर दिया।
तायब लागाराय क्रिकेट टीम का कप्तान था और जिस समय उसपर हमला हुआ वे मैदान पर मौजूद था। उसकी टीम को जीत के लिए दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे, लेकिन तभी एक अनजान बंदूकधारी ने उसपर गोलियां बर्सा दी। मिली जानकारी के अनुसार तायब गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसके चलते खार में मौजूद एजेंसी हेडक्वार्टर अस्पताल में पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू करा दी है।
स्थानीय लोगों की माने तो तायब की इलाके में किसी से कोई भी दुशमनी नहीं थी और वे एक अच्छा क्रिकेटर था।