टी ई टी पास उर्दू शिक्षकों ने भीख मांगी
लखनऊः उत्तर प्रदेश टी ई टी पास शिक्षक उर्दू एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर 21वें दिन भी धरना व प्रदर्शन जारी रखा। जिसमें पूरे प्रदेश से आए शिक्षकों ने सरकार से अपने किए गए वादे को अविलम्ब पूरा करने की मांग की। धरने की अध्यक्षता मुफ्ती जैनुलआबेदीन ने की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष इरशाद रब्बानी ने कहा कि चौदह महीने से रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया के कारण राज्य के सभी शिक्षकों उर्दू भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं उन्होंने कहा कि हम सभी संदीाफ़्तगान 21 दिनों से लखनऊ में दूर दूर से अपने घरों को छोड़ धरने पर बैठ कर सरकार के किए गए वादे को याद करा रहे हैंए लेकिन हम लोगों की बात को सही रूप में सुनने वाला कोई नहीं। अंत में मजबूरन आज लखनऊ में राज्य सभी शिक्षकों उर्दू को भीख मांगना पड़ रहा हेण्21वें दिन आज तयशुदा कार्यक्रम के तहत हजरत गंज में महात्मा गांधी प्रतिमा से लेकर विधान सभा के सामने तक शिक्षकों उर्दू ने धरना चलाने के लिए हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगी और उसी के साथ अपने क्रोध व्यक्त किया कि शायद इस तरह प्रदर्शन करने से सरकार हमारी ओर आकर्षित हो।