नवाज देवबन्दी फिर बने चेयरमैन
उर्दू अकादमी की कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ा
इंस्टेंटखबर ब्यूरो
लखनऊ:प्रदेश सरकार ने डा0 नवाज देवबन्दी को पुनः उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी का गैर सरकारी सदस्य एवं चेयरमैन (कार्यकारिणी समिति)। नामित किया है एवं उनका कार्यकाल 19 फरवरी, 2016 तक के लिए बढ़ा दिया है।
इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार ने मार्च 2014 में पुनगर्ठित उर्दू अकादमी की कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल भी एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव भाषा शैलेश कृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि डा0 नवाज देवबन्दी कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष होंगे। प्रमुख सचिव, सचिव भाषा वित्त, शिक्षा अथवा उनके प्रतिनिधि, कार्यकारी, पूर्णकालीन अध्यक्ष उ0प्र0 हिन्दी संस्थान, निदेशक, उर्दू, सचिव, उ0प्र0 उर्दू अकादमी विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेेरठ पदेन सदस्य होंगे।
प्रमुख सचिव ने बताया है कि सैय्यद मोहम्मद हाशिम मुरादाबाद, शान मोहम्मद बुलन्दशहर, एहतेशाम हुसैन हाशमी, (एडवोकेट) मैनपुरी, वासिफ खान लखनऊ, खुदादाद खान लखनऊ, सलामत मिया गाजियाबाद, जनाब तमकीन फैय्याज रामपुर, जनाब मुकर्रम खाॅं इनायती, रामपुर, मोहम्मद रजा खाॅ, प्रतापगढ़, जनाब स्वामी ओमा, वाराणसी, कासिम अन्सारी अम्बेडकर नगर, जनाब आतिर हुसैन, मुख्य सम्पादक, पोलिटिकल एक्सप्रेस सम्भल, समिति के गैर सरकारी सदस्य होंगे।