बीजिंग के अस्पताल में लगी आग, 21 लोगों की मौत
चीन की राजधानी बीजिंग के एक अस्पताल में मंगलवार दोपहर भीषण आग लगने से 21 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान कई लोग जान बचाने के लिए अस्पताल की खिड़कियों से नीचे कूद गए तो कुछ लोग एयर कंडीशनर पर बैठे नजर आए. राहत बचाव कार्य जारी है।
बीजिंग डेली के मुताबिक, राजधानी बीजिंग में चांगफेंक हॉस्पिटल है। अस्पताल के पूर्वी हिस्से में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। इसके बाद अस्पताल के वार्डों में धुआं भर गया। वार्ड में भर्ती मरीज व उनके तीमारदार जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान किसी की दम घुटने से मौत हो गई तो कोई झुलस गया। कुल 21 मौतों की पुष्टि हुई है।
सूचना पाकर पहुंची दमकल ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। चांगफेंग अस्पताल में दुर्घटनास्थल पर एक आपातकालीन टीम भी पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कुल 71 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. उन्हें दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि यह बेहद दुखद हादसा है। मैं अपने घर की खिड़की से वीभत्स दृश्य देख रहा था। दोपहर में, कई लोग एयर कंडीशनिंग यूनिट पर खड़े थे, और कुछ ने छलांग भी लगाई। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।