सायना से छिना नंबर 1 का ताज
कुआलालम्पुर। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी भारत की सायना नेहवाल शनिवार को मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में टॉप सीड चीन की ली जुइरूई के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार कर बाहर हो गई हैं। जुइरूई ने यहां के पुत्रा स्टेडियम में एक घंटे आठ मिनट तक चले मैराथन सेमीफाइनल मुकाबले में सायना को 13-21, 21-17, 22-20 से हराकर बाहर कर दिया।
इसी के साथ ही पांच लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले मलेशिया ओपन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती को भी समाप्त कर दिया। सायना ने गुरूवार को विश्व रैंकिंग में जुइरूई को ही महिला रैंकिंग में चोटी के स्थान से अपदस्थ किया था, जिसका बदला जुइरूई ने चुकता कर लिया। सायना विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी चीनी खिलाड़ी के खिलाफ अब तक ग्यारह मैचों में सिर्फ दो ही मैच जीत सकीं हैं।
दोनों खिलाडियों के बीच इस साल का यह पहला मुकाबला रहा। सायना को गत वर्ष जुइरूई के हाथो विश्व चैंपियनशिप और इंडोनेशियन ओपन में हार का सामना करना पड़ा था। सायना ने इस दिग्गज चीनी खिलाड़ी को 2012 की इंडोनेशिया ओपन और 2010 में सिंगापुर सुपर सीरीज में पटखनी दी थी।