एस एस पी ने यादव ने दी अतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट अभिषेक यादव को ज़िम्मेदारी  

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लगभग 52 हजार पुलिस कर्मियों को मार्शल आर्ट की स्पेशल कमांडो ट्रेनिंग देने वाले अभिषेक यादव अब लखनऊ पुलिस को मार्शल आर्ट के गुण सिखायेंगे। इसके लिये पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक को एस एस पी ने तैयारी का आदेश दे दिया है।

लखनऊ के  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  यशस्वी यादव के आदेशानुसार विश्व रिकॉर्ड धारक, अतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट , यश भारती सम्मान से सम्मानित अभिषेक यादव द्वारा लखनऊ पुलिस कर्मियों के लिए 3  अप्रैल 2015 से 6  अप्रैल 2015 तक  स्पेशल कमांडो तकनीकि सिखाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पुलिस लाइन में किया जायेगा। 

प्रशिक्षण के अंत में सभी 600 पुलिस कर्मी एक साथ अपनी प्रतिभा और प्रशिक्षण का परिचय देंगे जिसमे न्यूजीलैंड की मारवलेस वर्ल्ड रिकॉर्ड और यूनिक बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड नामक संस्थाएं गुणवत्ता की जाँच परख करेगी और एक साथ एक मंच पर 600 पुलिस कर्मियों के शानदार प्रदर्शन के बाद लखनऊ पुलिस को  विश्व रिकॉर्ड को प्रमाण मिलेगा। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी अभी सेल्फ  प्रोटेक्शन ट्रस्ट द्वारा दी जाएगी।