समुद्र में डूबा रूसी पोत, 54 की मौत
मास्को : रूस का एक मछली पकड़ने वाला फ्रीजर पोत अंतरराष्ट्रीय कामचात्का प्रायद्वीप के समीप ओखोतस्क के समुद्री इलाके में डूब गया और इस हादसे में चालक दल के कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई। पोत में चालक दल के 132 सदस्य सवार थे।
कामचात्का में आपात सेवाओं ने बचाव दल के प्रमुख के हवाले से बताया है कि चालक दल के 63 सदस्यों को बचा लिया गया लेकिन डेल्नी वोस्तोक नामक पोत पर सवार बाकी 26 लोगों का कोई अता पता नहीं है। आपात सेवा ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए एक बयान में बताया है कि इलाके में मौजूद मछली पकड़ने की 25 से अधिक नौकाएं चालक दल के सदस्यों के बचाव अभियान में मदद कर रही हैं।
बीती रात हुए इस हादसे का कोई कारण नहीं बताया गया है। समुद्र में मौजूद बर्फ के कारण संभवत: यह हादसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। चालक दल के सदस्यों में रूस के अलावा, लातविया, उक्रेन, म्यांमार और वानुअतु के लोग शामिल थे।