मोदी सरकार किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन: रालोद
लखनऊ । “केन्द्र की भाजपा सरकार किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन है” यह आरोप लगाते हुये राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि जीवन पर्यन्त किसानों के लिए काम करने वाले किसान मसीहा चौ ० चरण सिंह के स्मारक बनाने की मांग को लेकर आन्दोलित किसानों पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही करते हुये उच्चतम न्यायालय का हवाला देकर स्मारक निर्माण पर रोक लगा दी। परन्तु अब उच्चतम न्यायालय के निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुये पी0वी0 नरसिम्हा राव का स्मारक बनाने की तैयारी कर रहे है। उन्होंने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुये सवाल उठाया कि किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुये चै0 साहब के स्मारक निर्माण को मंजूरी न देने वाली सरकार अब किस नियम और निर्देश के तहत स्मारक निर्माण करने जा रही है।
श्री चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार हर तरह से किसानों की उपेक्षा कर रही है। चुनाव पूर्व किये गये वादे के मुताबिक किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य देने की बजाय चावल निर्यात पर प्रतिबन्ध लगाने, किसानों के हित में बने भूमि अधिग्रहण एवं पुर्नवास अधिनियम में संशोधन करने, किसानों पर आयी दैवीय आपदा में किसानों के लिए राहत उपलब्ध कराने में उदासीनता बरतने, यूरिया और खाद्यान्न मे रेल भाड़ा बढ़ाने जैसे अनेको कार्यों से साबित हो गया है कि केन्द्र सरकार का आचरण किसान विरोधी है।