नरसिम्हाराव को इनाम दे रही है मोदी सरकारः आजम खां
लखनऊः उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य और मुस्लिम वक्फ मंत्री मोहम्मद आजम खां ने मोदी सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव का बनाये जाने की घोषणा पर चुटकी लेते हुए कहा है कि मोदी सरकार उन्हे बाबरी मस्जिद शहीद करवाने का इनाम देना चाहती है।
प्रेस को जारी अपने एक बयान में आजम खां ने कहा है कि उन्हे मालूम हुआ है कि भारत सरकार पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हाराव को आरएसएस के साथ गुप्त समझौता कर 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी मस्जिद शहीद कर 8 दिसम्बर 1992 को चबूतरा निर्माण कराये जाने का न केवल यह ईनाम देना चाहती है बल्कि यह सिद्ध करना चाहती है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री द्धारा आरएसएस के साथ समझौते के तहत जो कुछ अयोध्या में हुआ उसकी याद इतिहास का हिस्सा बने और दुनिया भर से दिल्ली आने वाले सैलानियों को इस अपमानजनक विध्वंस का संदेष दिया जा सके।