हिन्दी संस्थान की कार्यकारिणी का पुर्नगठन
लखनऊ: प्रदेश सरकार द्वारा हिन्दी संस्थान की कार्यकारिणी समिति का पुर्नगठन किया गया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव भाषा शैलेश कृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री, उ0प्र0 संस्थान के पदेन अध्यक्ष होंगे। राज्य सरकार द्वारा नियुक्त कार्यकारी पूर्णकालीन अध्यक्ष, प्रमुख सचिव/सचिव भाषा अथवा उनके प्रतिनिधि, प्रमुख सचिव/सचिव वित्त विभाग अथवा उनके प्रतिनिधि, प्रमुख सचिव/सचिव, संस्कृति अथवा उनके प्रतिनिधि, प्रमुख सचिव/सचिव, नियोजन अथवा उनके प्रतिनिधि, कुलपति, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, कुलपति, चन्द्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय कानपुर, निदेशक, इण्डियन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, कानपुर, कुलपति भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ तथा निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ संस्थान के सदस्य होंगे।
श्री वेद प्रताप वैदिक, वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार, हरियाणा डा0 सरला शुक्ल वरिष्ठ साहित्यकार, लखनऊ, श्री जगदीश पीयूष वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार, सम्पादक अमेठी समाचार, अमेठी, श्री कुॅवर बेचैन वरिष्ठ गीतकार एवं साहित्यकार गाजियाबाद श्री महेश आलोक वरिष्ठ साहित्यकार, शिकोहाबाद, श्री माहेश्वरी तिवारी वरिष्ठ साहित्कार मुरादाबाद संस्थान के गैर सरकारी सदस्य नियुक्त किये गये हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि सामान्य सभा के उपर्युक्त सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा और उत्तर प्रदेश सरकार उक्त नामांकन को कभी भी निरस्त कर सकती है।