इन्फाॅरमेश्न टेक्नाॅलिजी कम्यूनिकेशन पर व्याख्यान का आयोजन
लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती,उर्दू अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा एक विस्तार व्याख्यान विषयक आई0 सी0 टी0 (इन्फाॅरमेश्न टेक्नाॅलिजी कम्यूनिकेशन ,अपाॅरच्यूनिटी एंव चैलेन्जस) के संदर्भ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक (फैकल्टी आॅफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग) डाॅ0 नीरज कुमार तिवारी ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया। उन्हांेने आई0 सी0 टी0 (इन्फाॅरमेश्न टेक्नाॅलिजी कम्यूनिकेशन) एंव सी0एस0 (कम्प्यूटर साइंस) में परिभाषित मुख्यांतर बताया। उन्होंने आई0 सी0 टी0 क्षेत्र के विभिन्न कार्यो की पुष्टि की। उन्होंने शिक्षको एंव विद्यार्थियों को आई0 सी0 टी0 से होने वाले लाभों के ऊपर प्रकाश डाला । साथ ही आई0 सी0 टी0 के योगदान पर विचार करने के बाद उन्होनें उसके नकारात्मक पहलुओं पर भी ध्यान आकर्षित किया । उन्हांेने मोबाईल से होने वाले खतरे रिंगिंग डीलियूजन पर भी प्रकाश डाला । व्याख्यान का पूर्ण केन्द्र आई0 सी0 टी0 से आने वाले भविष्य 2025 पर था
अंततः असिस्टेन्ट प्रोफेसर मज़हर खालिक, कम्प्यूटर साइंस विभाग ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । इसके अतिरिक्त संकाय के सभी सदस्य डा0 अल्का, सौरभ सिंह राठौर के साथ साथ स्टाफ और छात्र छात्राओं की बडी संख्या कार्यक्रम में उपस्थित थी।