अमरीकी सुरक्षा एजेंसी NSA के मुख्यालय पर हमला, 1 की मौत
न्यूयॉर्क। अमरीका की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी एनएसए (नैशनल सिक्योरिटी एजेंसी) के मुख्यालय में गोलीबारी होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार अमरीका की नैशनल सिक्योरिटी एजेंसी के मुख्यालय में जबरदस्ती प्रवेश करने की कोशिश कर रही गाड़ी पर पुलिस ने गोली चलाई है। बताया जा रहा है कि दो हमलावर महिला के वेष में आए थे और मुख्यालय में घुसने की कोशिश में थे।
वहीं इन हमलावरों में से एक को एनएसए के पुलिस अफसर ने मौत के घाट उतार दिया है, जबकि दूसरे को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। इस मामले की जांच एफबीआई कर रही है। हालांकि एजेंसी अभी इसे चरमपंथ का मामला नहीं मान रही है।
इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आपको बता दें कि एनएसए का यह मुख्यालय वाशिंगटन से 30 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है। यहाँ अमरीका की कई संवेदनशील एजेंसियों के मुख्यालय भी हैं, जिनमें अमरीकन मिलिट्री साइबर कमांड भी शामिल है।