लोनिवि: अवैध गेट पर प्रशासन ने ताला जड़ा
कर्मचारी नेताओं ने रखी मांग, विभाग दर्ज कराये बसपा नेता पर मुकदमा और बनाई जाए बाउण्ड्रीवाल
लखनऊ। बसपा के नेता द्वारा जबरन पीडब्लूडी के गैरोजों को तोड़कर अवैध कब्जा करने तथा प्रान्तीय खण्ड प्रागण में अवैध पार्किग एवं गेट के निर्माण को लेकर संयुक्त वेलफेयर के ताला बंदी के पहले ही दिन जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम तथा सीओ हजरतगंज सहित आरपीएफ एवं भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच लिखा पढ़ी कराकर बसपा नेता के अवैध गेट पर जिला प्रशासन ने ताला जड़ दिया है। आज दिन भर तालाबंदी और प्रदर्शन में कर्मचारी शिक्षा मोर्चा के अध्यक्ष वी.पी. मिश्रा, जवाहर भवन इन्दिरा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेता मौके पर मौजूद थे। उधर संयुक्त वेलफेयर एसोसिएशन के नेता त्रिलोक सिंह, रामराजदुबे और भारत सिंह यादव ने अवैध गेट पर जिला प्रशासन का ताला लगाए जाने के प्रदर्शन स्थगित करते हुए प्रमुख सचिव लोनिवि तथा विभागाध्यक्ष से मांग की है कि अवैध रूप से कब्जा करने वाले बसपा नेता शिव प्रकाश सेनानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए तथा स्थिति को देखते हुए विभागीय भवन को सुरक्षित करने के लिए तत्काल बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जाए।
आज चले प्रदर्शन में मिनिस्टीरियएल एसोसिएशन कार्याल प्रमुख अभियंता एवं क्षेत्रीय मुख्य अभियंता लोनिवि के अध्यक्ष माता प्रसाद, मिनिस्टीरियल एसोसिएशन लोनिवि के अध्यक्ष एस.पी. सिंह और यूपी पीडब्लूडी सर्किल अफीसर्स मिनिस्टीरियए एसोएिशन के अध्यक्ष सुनील कुमार मौजद थें।वेलफेयर एसोसिएषन के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, महामंत्री रामराज दुबे और वरिश्ठ उपाध्यक्ष भारत सिंह यादव ने विभागीय मंत्री, प्रमुख सचिव लोनिवि और विभागाध्यक्ष से मांग की है कि उक्त अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार बसपा नेता के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर्रा जाए और उक्त भवनों को निजी हाथों से मुक्त रखने लिए तत्काल बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जाए।