टी ई टी पास मोअल्लिमीन का धरना जारी
लखनऊः टी ई टी पास मोअल्लिम उर्दू एसोसिएशन उत्तरपदेश के तहत लक्ष्मण मेला मैदान में 14वें दिन भी धरना जारी रहा आज के धरने का नेतृत्व इरशाद रब्बानी ने किया। धरने को सम्बाधित करते हुए डॉ। जैनुलआबेदीन ने कहा कि प्रदेश सरकार तीन लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती जोर.शोर के साथ कर रही है जिसमें एक फीसदी भी मुसलमान नहीं हैं और दूसरी ओर 11 अगस्त 1997 से पहले टी ई टी पास मोअल्लिम जिनकी संख्या छह हजार से अधिक नहीं है उन्हें नौकरी देने में तीन साल के कार्यकाल में भी रास्ता नहीं निकाल सकी है। इस तरह के प्रदर्शन से मुसलमानों में बेचैनी बढ़ रही है। इस समय नौकरियों की बाढ़ आई हुई है इसके बावजूद मुसलमान खाली हाथ नजर आ रहा है।
इस अवसर पर मेरठ के जिलाध्यक्ष इरशाद खान ने कहा कि हम लोग 14 दिन से धरने पर बैठे हैंए लेकिन सरकार ने हमारी मांगों पर जबान तक नहीं खोली है हम लोग 14 महीने से इंतजार में हैं कि सरकार रास्ता ज़रूर निकालेगी। इरशाद रब्बानी ने कहा जब तक हमारी मांगें मान नहीं लिए जाएंगे हम लोग धरना स्थल नहीं छोड़ेंगे ।