19 अप्रैल को हो सकती है राहुल की वापसी
दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी ‘छुट्टी’ से जल्द लौट सकते हैं। रिपोर्टों के मुताबिक राहुल राजग सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ 19 अप्रैल को प्रस्तावित पार्टी की रैली का नेतृत्व करेंगे। कांग्रेस की यह रैली दिल्ली में होनी है।
महा किसान रैली के बारे में बात करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एएनआई से कहा कि ‘रैली का मुख्य एजेंडा भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन करना है।’ रैली में राहुल गांधी की मौजूदगी के सवाल पर सिंह ने कहा कि पार्टी का ‘प्रत्येक वरिष्ठ नेता इस रैली में हिस्सा लेगा।’
वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘अभी सुना है कि राहुल गांधी की वापसी होगी और उन्हें दोबारा से रि-लांच किया जाएगा। हमें खुशी है कि एक गुमशुदा व्यक्ति की तलाश खत्म हो गई है।’
राहुल गत 22 फरवरी से ‘छुट्टी’ पर है। उन्होंने बजट सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि चुनावों में मिली हार के बाद आत्मनिरीक्षण करने के लिए राहुल गांधी ‘छुट्टी’ पर हैं।