बडगाम में भूस्खलन, 16 लोग जिंदा दबे
श्रीनगर: राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हुई भारी बारिश के कारण श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के संगम इलाके में झेलम नदी का पानी आज खतरे के निशान से उपर पहुंच गया जिसके मद्देनजर अलर्ट जारी करके लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। राज्य सरकार ने क्षेत्र में बाढ़ घोषित कर दी है।
बड़गाम जिले में हुए भूस्खलन में 16 लोग जिंदा दब गए हैं। इनमें तीन महिलाएं भी हैं जिनकी मौत हो जाने की खबर है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों ने आज मलबे से तीन शव बाहर निकाले हैं। तीनों पीड़ित महिलाएं हैं। लेकिन अब तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है। अधिकारी ने बताया, ‘हमने बडगाम के चदूरा इलाके में स्थित लादेन गांव में घरों के मलबे से अब तक तीन शव निकाले हैं।’ उन्होंने बताया कि 13 अन्य लोगों की तलाश की जा रही है जिनके मलबे में फंसे होने की आशंका है। मौसम विभाग ने चार अप्रैल तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। अगर ऐसा हुआ तो घाटी में मुसीबतें बढ़ सकती है।