सीरियाई गृहयुद्ध: खौफ की मिसाल है बच्ची की ये तस्वीर!
नई दिल्ली। सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध ने बच्चों के मन में किस कदर खौफ पैदा कर दिया है इसकी मिसाल देखने को मिली एक फोटो में। फोटोजर्नलिस्ट नादिया अबू शाबाना ने ट्वीट कर इस फोटो को शेयर किया है। इस फोटो में एक बच्ची अपने दोनों हाथ उपर उठाए हुए है।
दरअसल ये बच्ची कैमरा को ही बंदूक समझ बैठी और अपने हाथ हैंड्स अप की मुद्रा में उपर उठा लिए। बच्ची की ये समझ बताती है कि सीरिया में किस तरह के हालात हैं। जाहिर है वहां बंदूकों की लड़ाई में मासूमों के सपने कुचल दिए गए हैं।
आए दिन के कत्लेआम ने मासूमों के मन पर गहरा असर डाला है। स्कूल तो उनके लिए सपना बनकर रह गए हैं। यहां स्कूल, अस्पताल, अनाथालयों को भी बमों से उड़ा दिया गया है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और इसे 1500 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गय़ा है।