मालवीय जी मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित
नई दिल्ली:राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को महान शिक्षाविद और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न से सम्मानित किया। मालवीय को यह सम्मान मरणोप्रांत उनके परिजनों को दिया गया। केंद्र सरकार ने दिसंबर 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मालवीय को यह सम्मान देने की घोषणा की थी।
इससे पहले, 27 मार्च को वाजपेयी को भारत रत्न प्रदान किया गया था। राष्ट्रपति मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री के आवास पर आयोजित समारोह में यह सम्मान उन्हें दिया। राष्ट्रपति ने खुद प्रोटोकॉल तोड़कर वाजपेयी के घर जाकर उनको यह सम्मान दिया।