बसपा सुप्रीमों से नाराज़ लोगों के साथ कांशीराम के छोटे भाई बनाएंगे नई पार्टी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में दलित राजनीति का एक नया केन्द्र बनाने के मंसूबे के तहत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती से नाराजगी के कारण अलग हुए या निकाले गये पुराने नेता तथा मायावती के सरपरस्त रहे बसपा संस्थापक कांशीराम के परिजन साल 2017 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले एक नयी पार्टी बनाने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं।

काफी समय से मायावती के विरोध में बहुजन संघर्ष पार्टी (कांशीराम) चला रहे कांशीराम के छोटे भाई दरबारा सिंह को अब अपने भाई के करीबी रहे उन नेताओं का साथ मिल गया है जिन्हें मायावती ने हाल में पार्टी से निकाला था। सिंह ने बातचीत में कहा, ‘मैं लोगों के बीच जाकर बताऊंगा कि कैसे मायावती कांशीराम के बताये रास्ते से भटक गयी है। मायावती ने जिन नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है वे अब मेरे साथ आ रहे है और जनता के बीच जाकर मौजूदा बसपा की असलियत बता रहे है। इससे माहौल में फर्क साफ देखा जा रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘मायावती के प्रति लोगों की सोच में बदलाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। अगर उन्हें अच्छा विकल्प मिले तो वे हमारा समर्थन करेंगे। मायावती चाहे जो कुछ कल लें वह कांशीराम का स्थान नही ले सकती।’ सिंह ने कहा, ‘साल 2017 के विधानसभा चुनावों में मायावती को किनारे लगाना हमारा मकसद है। हम उत्तर प्रदेश और पंजाब में पूरी ताकत से चुनाव लडेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘पंजाब कांशीराम की जन्मभूमि है और उत्तर प्रदेश उनकी कर्मभूमि है। हम दोनों ही जगह पर उनके आंदोलन को पुनर्जीवित करने की पुरजोर कोशिश करेंगे।’

सिंह ने कहा, ‘हम अपने संगठन को इस तरह तैयार करेंगे ताकि जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारी मौजूदगी दिखाये जैसा कि कांशीराम जी के जमाने में था।’

उन्होंने कहा कि उन सभी लोगों को एक साथ लाया जायेगा जो कांशीराम की नीतियों का अनुसरण करते है और जिन्हें मायावती ने बसपा से निकाल दिया। हाल में बसपा से निकाले जाने के बाद सामाजिक परिवर्तन मंच बनाने वाले बसपा सरकार के पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने कहा, ‘कांशीराम ने अपने भाषणों में कहा था कि बसपा को बनाना आसान है लेकिन बहुजन समाज का निर्माण कठिन है। हमारा मुख्य उद्देश्य दलितों और वंचितों को एकजुट करके बहुजन समाज को बनाना है।’

उन्होंने कहा, ‘वर्ष 1993 के विधानसभा चुनाव में अनेक निर्धन उम्मीदवारों को चुनाव जितवाकर कांशीराम ने दिखाया था कि कैसे एक गरीब व्यक्ति शासक बन सकता है। वह एक तरह की क्रांति थी।’ प्रसाद ने कहा, ‘मायावती ने बसपा को देश की अन्य पार्टियों के जैसा बना दिया। हमारा मकसद लोगों को मौजूदा राजनीति से अलग एक अच्छा विकल्प देना है। अगर लोगों को यह लगेगा कि हम बसपा के प्रतिद्वंद्वी है तो हमें कोई आपत्ति नही होगी।’

अपने राजनीतिक मंसूबों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव लडेंगे इस बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी लेकिन हम इस दिशा में आगे बढ रहे है। दलबारा सिंह ने हमें समर्थन का आश्वासन दिया है।’ गौरतलब है कि गत 15 मार्च को कांशीराम की 81वीं जयंती पर दलबारा सिंह और दद्दू प्रसाद ने एक कार्यक्रम में मंच साझा किया था।