किसानों कोे समय से मिलेगा ऋण, खाद व बीज
शिवपाल ने सीतापुर में किया 45 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता, परती ,भूमि विकास ,राजस्व अभाव सहायता पुर्नवास तथा लोक सेवा प्रबन्धन मंत्री शिवपाल सिंह यादव नें आज जनपद सीतापुर के अपने भ्रमण कार्यक्रम के अन्र्तगत गांजर क्षेत्र सुपौली मे आयोजित गांजर महोत्सव मे मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मलित हुए । इस अवसर पर उन्होने आयोजित महोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहां कि इस प्रकार के आयोजनो से भाई चारा बढता है। महोत्सव की परम्परा को कायम रखकर एक अच्छा कार्य किया गया है। इस अवसर पर उन्हांने 37 करोड़ की 45 परियोजनाआंे का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया तथा रेउसा को तहसील बनाने की घोषणा की ।
सीतापुर जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलो मीटर दूर रेउसा विकास खण्ड के सुपौली गांव मे विधायक श्री महेन्द्र सिंह झीन बाबू द्वारा आयोजित गांजर महोत्सव मे बोलते हुए लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहां कि इस प्रकार के महोत्सव का आयोजन कर पुरानी परम्परा को याद रखा गया है। इस आयोजन से पुराने इतिहास कि यादगार बरकरार रखी गयी है। उन्हंोंने कहा कि इतिहास को भुलाने वाले कभी कामयाब नही होते। गांजर क्षेत्र पिछड़ा क्षेत्र है यहाॅ कई नदिया है जिनमे बाढ़ आती है और कटान से काफी नुकसान होता है। इसके लिए सरकार द्वारा समाधान का प्रयास किया जायेगा। उन्होने इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक और जनता की मांग पर रेउसा को तहसील बनाने की धोषणा की ।
कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर 37 करोड़ की 45 परियोजनाओ को लोकार्पण एवं शिलान्यास किया । उन्होने ने कहां कि आज यहां 22 परियोजनओ का लोकार्पण किया जा रहा है जिनमे लोकनिर्माण विभाग के 11 एवं जिला पंचायत के 11 मार्गो का निर्माण सम्मलित है। लोकार्पण की गयी योजनओ की कुल लम्बाई 33 किलो मीटर एवं लागत 14 करोड़ रूपये है। इस अवसर पर उन्होने 21 परियोजनओ का शिलान्यास किया जिनमे लोक निर्माण विभाग के 5 एवं जिला पंचायत के 16 मार्गो का निर्माण सम्मलित है। शिलान्यास की गयी परियरेजनाओ की कुल लम्बाई 19 किलोमीटर एवं लागत 10 करोड़ रूपये है। उन्हाने इस अवसर पर सेतु निगम के दो दीर्ध सेतुओ के निर्माण का भी शिलान्यास किया जिनकी कुल लागत 13 करोड़ रूपये है। उन्होने रेउसा बाया महमूदाबाद से सिधौली मार्ग के चैड़ी करण सहित अन्य कई सड़को के निर्माण एवं पुनर निर्माण की घोषणा की । इस अवसर पर मंत्री जी ने कहां कि जिला सहकारी बैंक बन्द पड़ी थी। जनपद सीतापुर की इन बैंको को 115 करोड़ रूपये देकर इन बैंको को चालू कराया गया है। अब इन बैंको मे किसी प्रकार की मनमानी एवं बैमानी न होने पाये। किसान को समय से ऋण मिले तथा खाद्व व बीज की सुविधा मुहैया हो सके। उन्होने ने इस अवसर पर समाज वादी पेन्सन योजना सहित सरकार की विकास एवं जन कल्याणकारी योजनओ की जानकारी दी। उन्होने ने इस अवसर पर बे मौसम हुई वर्षा एवं ओला बृष्टि से किसानो को हुई क्षति का आकलन कर उन्हे उसकी भरपाई करने के निर्देश सम्बन्ध अधिकारियो को दिये। इस अवसर पर समाज कल्याण राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा ,विधायक राम पाल यादव व महेन्द्र सिंह झीन सपा जिलाध्यक्ष शमीम कौसर सिद्विकी पूर्व एम.एल.सी भरत त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं जिलाधिकारी लाल बिहारी ,पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण ,ए.डी.एम एस.के.दीक्षित के अलावा सम्बन्धित विभागो के अधिकारी एवं सम्बन्धित लोग मौजूद थे।