रोहित शर्मा से जुड़ी नोबॉल आईसीसी की साइट से हटाई गयी
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद्(आईसीसी) ने भारत और बांग्लादेश मैच के दौरान रोहित शर्मा से जुड़ी नोबॉल का रिकॉर्ड अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। इसके तहत अब इस गेंद का हॉक आई और बॉल बाई बॉल ट्रेजेक्टरी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। गौरतलब है कि वेबसाइट पर वर्ल्ड कप के प्रत्येक मैच की हरेक गेंद देखी जा सकती है। यहां पर गेंद के पिच होेने की जगह और वहां स्टंप पर कहां हिट करती के साथ ही गेंद की रफ्तार को भी देखा जा सकता है।
लेकिन रूबेल हुसैन की जिस गेंद पर रोहित शर्मा कैच दे बैठे थे जिसे बाद में स्कवेयर लेग पर तैनात अंपायर अलीम दार ने नोबॉल करार दिया गया था। हालांकि टीवी रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद नीचे की ओर जा रही थी और कमर से ज्यादा ऊपर नहीं थी। उस समय वे 90 रन पर थे और बाद में उन्होंने 137 रन बनाए। इस गेंद को लेकर काफी हंगामा हुआ था और अब उसे साइट से हटा दिया गया है।
इस घटना के बाद बांग्लादेश में काफी विरोध-प्रदर्शन हुए थे। बांग्लादेश के रहने वाले आईसीसी के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने भी अंपायरों पर भारत की मदद करने का आरोप लगाया। हालांकि आईसीसी ने इसे खारिज किया था।