साइना वर्ल्ड नंबर एक बनने से बस एक कदम दूर
नई दिल्ली: दिल्ली के सिरी फ़ोर्ट स्टेडियम में ओलिंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल एक अनोखा इतिहास लिखने से महज़ एक कदम दूर हैं। इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ के क्वार्टर फ़ाइनल में एक कोर्ट पर बैडमिंटन के सुपर स्टार लिन डैन अपना मैच हार गए। मगर थोड़ी ही देर बाद भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भारतीय फ़ैन्स को मायूस नहीं होने दिया।
साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया की हाना रामधीनी को सीधे गेम में 21-15, 21-12 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली। पहले गेम में रामधीनी ने थोड़ा संघर्ष जरूर किया, मगर दूसरे गेम में साइना उन पर पूरी तरह हावी नज़र आईं।
हैदराबादी स्टार साइना नेहवाल दुनिया में दूसरे नंबर की खिलाड़ी हैं। सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला जीतकर वह पहली बार वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी बन सकती हैं।
साइना ने इस साल स्पेन की कैरोलाइन मारिन को हराकर इंडिया ओपन ग्रां प्री का ख़िताब जीता था। हालांकि ऑल इंग्लैंड के फ़ाइनल में साइना को मारिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। बहुत मुमकिन है कि दोनों खिलाड़ी एक बार फिर दिल्ली में इंडिया ओपन के फ़ाइनल में टकराएं।