प्राइमरी टीचरों को गैर शैक्षिक कार्यो से मुक्त रखा जाये: डा0 चन्द्रमोहन
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने बेसिक शिक्षकों के गैर शैक्षिक कार्यो में लगाए जाने पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाये जाने के आदेश की सराहना की। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि भारत में शिक्षा का अधिकार कानून लागू हुए 6 वर्ष बीत गए है, लेकिन अभी भी बुनियादी शिक्षा देने के उत्तरदायित्व से प्रदेश सरकार विमुख है। प्रदेश की सपा सरकार में जहां नकल माफिया के कारण माध्यमिक शिक्षा चैपट हो गई है वहीं बेसिक शिक्षकों को पल्स पोलियो, भवन निर्माण, मिड-डे-मिल, बाल गणना, पशु गणना, राशन कार्ड सत्यापन व सार्वजनिक वितरण प्रणाली जैसे गैर शैक्षाणिक कार्यो में लगा कर नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। डा0 मोहन ने कहा कि मा0 उच्च न्यायालय के इस फैलसे से शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा, जिसका भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है और प्रदेश सरकार से मांग करती है कि प्राथमिक शिक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए देश के भविष्य के निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाएं।