एसटीएफ ने दबोचे दुजाना गैंग के दो शातिर
लखनऊ। एसटीएफ ने आज तड़के नॉलेज पार्क पुलिस के साथ मिलकर दुजाना गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसटीएफ व ग्रेटर नोएडा पुलिस के अभियान में गिरफ्त में आया जितेंद्र उर्फ गुड़डू (जेवर) तो अनीत उर्फ तोता (दादरी) का रहने वाला है। जितेंद्र बीबीए की है, तो अनीत बीए की पढ़ाई कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, जनवरी में दुजाना गैंग के बदमाश की हत्या जितेंद्र और अनीत ने ही की थी। हत्या के पीछे हरेंद्र का अनिल दुजाना से जमीन का विवाद बताया जा रहा है। जमीन विवाद के चलते ही हरेंद्र अनिल दुजाना के खिलाफ खड़ा हो गया था, जबकि इससे पहले हरेंद्र अनिल दुजाना का खास हुआ करता था।
एसएसपी एसटीएफ व स्थानीय पुलिस का कहना है कि दोनों शातिर बदमाशों ने हरेंद्र हत्याकांड को मुजफ्फरनगर गैंग मुकीन उर्फ काला गैंग के साथ मिलकर अंजाम दिया था। दुजाना गैंग के शातिर शहजाद ने जितेंद्र व अनीत को मुकीन गैंग से मिलाने का काम किया था। बदमाश शहजाद दिल्ली में रहता है। पुलिस का यह भी कहना है कि ये दोनों मुजफ्फरनगर में हुए डबल मर्डर में भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने इनके पास से लूट की स्विफ्ट कार, नौ एमएम की पिस्टल और एक बत्तीस बोर की पिस्टल बरामद की है।