खेले बिना भी भारत खेल सकता है फ़ाइनल
सिडनी: आज हुई बारिश ने सिडनी के मौसम के मिजाज़ को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म कर दिया है । चर्चा इस बात की है कि अगर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 26 मार्च को सिडनी में सेमी फ़ाइनल मुक़ाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया तो क्या होगा!
ये चर्चा मंगलवार को सिडनी में बारिश के कारण शुरू हुई है। आईसीसी ने हालाँकि नॉक आउट मुक़ाबलों में इससे निपटने का इंतज़ाम ‘रिज़र्व डे’ के रूप में कर रखा है। यानी अगर बारिश के कारण 26 मार्च को मैच नहीं हो पाया तो इसे 27 मार्च को खेला जाएगा। लेकिन सवाल ये है कि अगर मैच 27 मार्च को भी नहीं खेला जा सका तो क्या होगा?
इन हालात में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया नहीं, बल्कि भारत को फ़ाइनल में प्रवेश मिलेगा और इसकी वजह है भारत का लीग मुक़ाबलों में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर प्रदर्शन। भारत अपने पूल में चोटी पर रहा था, जबकि ऑस्ट्रेलिया पूल ए में दूसरेे स्थान पर रहा था। कुछ इसी तरह की बातें आज साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए सेमी फाइनल मैच के दौरान भी कमेंटेटरों के द्वारा की जा रहा थीं जब मैच के बीच बारिश के कारण काफी देर खेल रोकना पड़ा था ।